आवश्यक नाप(जरूरत अनुसार)
छाती = 36”
ड्राफ्ट बनाना=>इस ब्लाउज
में साबसे पहले लम्बाई और चौड़ाई में नाप 'सादा ब्लाउज' की तरह ही लिया जाता हैं तथा
आगे वाला हिस्सा 'क्रास पट्टी ब्लाउज' की तरह कटा जाता हैं सिर्फ क्रास पट्टी की उप्पर की
शेप अलग से काटते हैं यह ब्लाउज सबसे पहले पेपर पार काटते हैं और फिर उन पेपर के टूकड़ो को ब्लाउज के कपडे के ऊपर रखकर काट लेते हैं!
क्रास पट्टी: ब्लाउज क
अगले हिस्से पर बटन पट्टी से 3½ और कमर लाइन पर 2½ की तिरछी क्रास पट्टी काटते हैं, इसके बाद न्यूज़
पेपर पर अलग से एक क्रास पट्टी काटेंगे जो बटन पट्टी से 3½ तथा कमर लाइन से 2½ लेकर हलकी सी गोलाई द्वारा निशान लगाया जाता
हैं!
कटोरी:- कटोरी के लिए गले
में निचले हिस्से से शेप में उप्पर की तरफ 1” लेते हूए निशान लगाय्न्गे अब मोढ़े की
गोलाई से लगभग 3 अन्दर की और दूरी रखते हूए निशान लगाया जाता हैं! इसके बाद निचे
कमर लाइन पर एक्स्ट्रा कपडा छोड़ते हूए अक निशान 2" पर तथा दूसरा निसान 3” पर लगाया जाता हैं, अब गले के निशान को मोढे के निशान से मिलातेहूए कमर वाले निशान तक हलकी सी गोलाई द्वारा
मिलाया जाता हैं! कटोरी के बीच में दो नंबर पर 1½ चौड़ी 2½ लम्बी प्लेटे डालेंगे कटोरी का निशान मोढ़े की डीप कटाई के बाद काटते हैं !
बढाई हूई कटोरी ; काटी गई
कटोरी को एक अलग कागज़ पर रखते हूए गोलाई में एक आधा इंच निसान लगाया जाता हैं तथा
बटन पट्टी पर निचे की ओर ऊलटे हाथ की तरफ में 1½ का निशान लगते हैं! अब दोनों साइड में बढे हूए
हिस्से का सेण्टर पॉइंट करते हूए निचे की ओर 1 इंच बढ़ाते हैं! इसकेबाद गले के
कोने से 1½ बढे हूए हिस्से को तिरछा मिलाया जाता हैं गोलाई वाले हिस्से को गोलाई द्वारा
तथा बीच में 1 वाले हिस्से को गोलाई
द्वारा दोनों साइड बढे हूए हिस्सों को मिलाया जाता हैं इस प्रकार जो कटोरि तैयार
होगी उसको हम प्रयोग में ला सकते हैं!
कटोरी के गोलाई के लिए:- कटोरी के गोलाई से यह दूरी छाती के हिसाब से
रखी जाती हैं यह दूरी लगभग 2” से 3½” तक लेते हैं !
32 छाती के लिए 3 ¼ से 3 ½ क बीच रखेंगे
34 से 36 के छाती क लिए याह दूरी 2 ½ रखेंगे
38 से ऊपर की छाती के लिए 2” से 2 ¼ रखेंगे
गले में या कमर लम्बाई पर
निशान उतने ही रहते हैं, वह निसान छाती के हिसाब से बदले जाते हैं !
कटोरी को शेप देना:- बढाई गई कटोरी को शेप देने के लिए नंबर एक को नम्बर दो पर रख्कर बचे हूए हिस्से को काट देते हैं! तीन नंबर को उठाकर नंबर चार पर रखेंगे और थोड़ा सा हिस्सा जो बाहर निकलेगा उसको भी काट देंगे! नंबर चार को उठाकर नंबर पाच पर रख देंगे और गोलाई में शेप देते हूए हिस्से को काट देंगे!
कटोरी में प्लेट डालना:- दो नंबर को बीच में रखते हूए तीन नंबर को चार नम्बर पर रखते हूए फीर निचे से 1½ (टोटल 3”) और ऊपर गोलाई में 2½ की प्लेट डालेंगे!
नोट :- याह ब्लाउज सबसे
पहले पेपर पर कटा जाता हैं तथा बाद में उस काटे हूए पेपर को कपडे पर रखकर कपडे को
काटा जाता हैं!
0 Comments