नैरो पटियाला सलवार
आवश्यक नाप (जरूरत अनुसार)
ल० = 40”
हिप =36”
नाप निकलना :=> इसका नाप
भी 'बेल्ट वाली सलवार' की तरह ही निकाला जाता हैं !
1.
सलवार की लम्बाई =कूल ल०
+3” एक्स्ट्रा -8”बेल्ट =40+3-8 =43-8 =35”
2. बेल्ट की चौड़ाई =लगभग 7+1 एक्स्ट्रा =8”
3.
आसन की लम्बाई ;= 1/3 *
हिप +4 extra =1/3 *36 +4=12+4=16”
4.
कली की चौड़ाई =1/4 *हिप +2
=1/4 *36 +2=9+2=11“
5. बेल्ट की लम्बाई = ½ * हिप +4 =1/2 *36+4=
18+4=22”
6. पट की लम्बाई :=(Approx=कूल लम्बाई -4”)+8”बेल्ट
ड्राफ्ट बनाना :=> यह
सलवार बिलकूल 'पटियाला सलवार' की तरह ही काटा जाता हैं परंतू इसमें कलि का जो तिरछा
हिस्सा होता हैं उसमे 1 या 1 ½ की हलकी सी गोलाई दी जाती हैं!
नोट :=> सभी प्रकार के
सल्वारो में अगर कपडे का अर्ज कम हो तो कलि की चौड़ाई भी कम होती हैं पटियाला सलवार
में अर्ज 42 से 45 तक होना चाहिए तथा कलि की चौ० बढाने के लिए मयानी डाली जाती हैं
,मयानी डालने के लिए पहले कलि का आसन 16 रखा जाता हैं तथा मयानी का कपड़ा आसन के
साथ रखकर बाद में आसन मयानी पर 10 रखकर उस निशाँन को पौचा के निशाँन से मिलाकर कटा
जाता हैं!
0 Comments