सादा ब्लाउज
आवश्यक नाप
ल० =15”
छाती = 36”
तीर =14”
कमर = 28”
नाप निकलना:=> तीरे की
चौ० =तिरा/2 =>14/1=7”
मोढ़े की ल० = तिरा - ½ =>7- ½ =6½
छाती की चौ० =1/4 * छाती + ½ => ¼ *36 + ½ =9½ “
कनार की चौ० = ¼ * कमर + ½ => ¼ *28+ ½ =7½”
गले की चौ० =छाती /12 => 36/12 =3”
ड्राफ्ट बनाना=> ड्राफ्ट
बनाने के लिए छाती के चौड़ाई के हिसाब से कपडे की चौड़ाई लिजाती हैं इसमें 2”
एक्स्ट्रा कपड़ा लेकर कपडे को चौ० में फोल्ड कीया जाता हैं फिर कूल ल० में भी 2”
एक्स्ट्रा कपड़ा लेकर ल० में कपड़ा फोल्ड किया जाता हैं इसप्रकार ल० व् चौ० का खाना
तैयार किया जाता हैं बंद हिस्से में उपर की ओर तीरे का निशान लगाया जाता हैं तथा
तिरे से 1” कम मोढा का निशान लगाया जाता हैं! जहा मोढ़ा ख़तम होता हैं वहा पर आगे को छाती की चौड़ाई का निसान
लगाया जाता हैं तीरे के निशान से हलकी सी गोलाई से मोढ़े तथा छाती के निशान को
मिलाया जाता हैं कमर की चौड़ाई का निशान लगाकर दोनों छाती तथा कमर में 2” का कपडा
एक्स्ट्रा रखकर निशान लगाकार कटाई की जाती हैं!
प्लेटे :=> प्लेटे डालने के लिए तीरे से 9” या 10”
निचे आए तथा बटन पट्टी से 4” अन्दर की तरफ आकर सेंटर में एक सेंटर पॉइंट बनाया
जाता हैं इस पॉइंट से 1½ की दूरी पर चारो ओर निशान लगाकर एक सर्कल बनाया जाता हैं!
पहली प्लेट :यह मैन पॉइंट से निचे की और डाली जाती हैं!
दूसरी प्लेट :दूसरी प्लेट मैन पॉइंट से मोढ़े के बिच डाली जाती हैं!
तीसरी पलट :मैन पॉइंट से बटन पट्टी की साइड में सीधे से 1” निचे की ओर डाली जाती हैं!
चौथी प्लेट : मैन पॉइंट से कमर की लाइन में फिटिंग की तरफ से 1”
निचे की ओर डाली जाती हैं!
यह चारो प्लेट सेण्टर
पॉइंट के 1½” के गोले के बाहर ही डाली जाती हैं इसकेबाद गले के लिए गले की लम्बाई इच्छा
अनुसार तथा गले की चौड़ाई 2½ या 3“ रखी जाती
हैं!
पिछला हिस्सा :=> पिछले
हिस्से में प्लेटे डालने के लिए ऊपर से 9 या 10 निचे की ओर बिच में बटन पट्टी से
4” की दूरी बनाते हूए सेण्टर बनाकर सीधे निचे एक एक प्लेट डालते हैं कपडे के अन्दर के हिस्से यानी पीछे वाले हिस्से को अलग करके उपर या आगे के हिस्से को मोढे में डीप कटाई देनी होती हैं !
नोट :- जिसकी छाती 40 से कम होती हैं उसकी प्लेटो के लिए ऊपर से 9 तथा बटन पट्टी से 3½ से सेण्टर पॉइंट बनाकर प्लेटे डाली जाती हैं तथा जिसकी छाती 40 से जादा होती हैं उस्केलिए उपर से 10 तथा बटन पट्टी से 4 की दूरी पर सेण्टर पॉइंट बनाकर प्लेटे डाली जाती हैं !
0 Comments