निम्नलिखित तरीके का इस्तेमाल करते हुए आप अपने लिए सही सही नाप की छह कलि पेटीकोट बना सकते हैं
आवस्याक नाप ;(जरूरत अनुसार)
ल० =38”
हिप=36”
कमर=32”
पेटीकोट की लम्बाई = कूल लम्बाई – बेल्ट की लम्बाई + फ्रील की लम्बाई (यदी लगानी हो)
=38”-2+2
=38-4=34
पेटीकोट की चौड़ाई= ¼*हिप +2
= ¼*36 +2
= 9 +2 = 11
कलि की
चौड़ाई= 1/६*कमर +1/2”
=1/६*36+1/2
=5.33 +1/2 =5 ¾ अप्रोक्स =6”
ल०= 34”
चौ० =11”
कलि की चौड़ाई =6”
ड्राफ्ट
बनाना :- इस पेटीकोट में भी चार कलि वाले पेटीकोट की तरह 2 ½ मीटर कपडा ही लिया जाता
हैं कपडे की चार तह की जाती हैं तथा लम्बाई की साइड में से (5”) कपडा फ्रील का
कपड़ा निकल लिया जता हैं परंतू कपडे का अर्ज 40” तक होना चाहिया अगर अर्ज कम हो तो
साइड में कपडा नहीं निकलना चाहिया ,कपडे को लम्बाई व् चौड़ाई के हिसाब से रख्ना हैं, कलि की चौड़ाई 1/6*कमर +1/2 से निकाली जाती हैं तथा 6 का ------- निशान कपडे पर
लगाया जाता हैं तथा निचे भी अपोसिट डायरेक्शन में कपडे पर 6 निशान लगाया जाता हैं
दोनों निशानो को तिरछा करके मिलाया जाता हैं तथा बाद में काट दिया जाता हैं
लम्बाई में पेटी कोट को चौड़ाई के बराबर रखी जाती हैं
नोट : - इस पेटीकोट को सिलते समय चौड़ा हिसा बीच
में रखा जाता हैं तथा पतली वाली कलियाँ एक एक दोनों चौड़े हिस्से के साथ जोड़ी जाती
हैं !
0 Comments