Header Ads Widget

चार कलि पेटीकोट बनाए ! Char kali petikot bnaay.

चार कलि पेटीकोट बनाना बहूत ही आसान होता हैं, इसकी नाप और कपडे की कटाई आसानी से की जासकती हैं!

आवस्याक नाप : ल० =38’

              हिप =36”

              कमर =32”

नाप निकलना-

पेटीकोट की ल० = कूल लम्बाई – बेल्ट की लम्बाई 38”-2”=36

पेटीकोट की चौड़ाई= ½*हिप +2 =½*36+2=20

कलि की चौड़ाई :- ¼*कमर +1/2 , ¼*32+1/2 =8 ½

सबसे पहले पेटीकोट के बेल्ट के लिए कपड़ा नीकाला जता हैं, सबसे पहले लम्बाई में चौड़ाई का निसान लगते हुये कपडे को फोल्ड किया जाता है इस पेटीकोट में कपडा लम्बाई की तरफ चौड़ाई नाप कर फोल्ड किया जाता हैं इसकेबाद ऊपर से कलि की चौड़ाई का निशान लगाया जाता हैं तथा बाद में दोनों निशानो को तिरछा इलाय जाता हैं घेरे की शेप देने के लिए ½ इंच की गोलाई दी जाती हैं इस प्रकार हमारा ड्राफ्ट तैयार हो जाता हैं!


(नोट: इस पेटीकोट में कपडा में ल० या चोड़ाई में फोल्ड होगा )

Post a Comment

0 Comments