जेंट्स कमीज
आवश्यक नाप
चेस्ट = 36
ल० = 30
तिरा = 18
नाप निकलना:-
मोढ़े की ल०= ¼ x
चेस्ट - ½ =1/4 x 36 -1/2 =8 ½“
तीरे की चौ० =1/2 x तिरा
=1/2 x 18 = 9”
छाती की चौ० = ¼ x चेस्ट + 2 = ¼ + 36 + 2 =11
ड्राफ्ट बनाना=> सबसे
पहले शर्ट की ल० ली जाती हैं इसके बाद मोढ़े की ल० ली जाती हैं फिर कमर की ल० 16”
पर रखेंगे उप्पर की साइड बंद हिस्से से तिरा की चौ० ली जाती हैं! तीरे की चौ० को
मोढ़े की ल० मिलाते हुए चेस्ट की चौ० से मिला दिया जाता हैं और तीरे में गले की चौ०
1/12x चेस्ट के हिसाब से 3 लिया जाता हैं फिर गले की ल० कालर लगाने के लिए लगभग 3
1/3 या 4 तक ली जाती हैं इसके बाद गले से
घेरे तक अगले हिस्से से बटन पट्टी के लिए लगभग 2” कपड़ा एक्स्ट्रा लिया जता हैं !
बैन:=> गले क हिसाब से
गोलाई नापते हूए बैन की चौ० ली जाती हैं! और ल० में 2 से 2½ तक बैन लगाया जाता हैं !
कालर:=> बैन के हिसाब से ल० रखते हुए कालर पट्टी काटी जाती हैं इसमें चौड़ाई में नोख बनाने के लिए 2 एक्स्ट्रा कपड़ा रखा जाता हैं जिस्से कालर का कोना (नोक) बनाई जाती हैं!
0 Comments