बेबी नैपकिन
आवश्यक नाप(जरूरत अनुसार)
उदाहरण के लिए =हिप =14”
ड्राफ्ट बनाना=> सबसे पहले लम्बाई क हिसाब से कपडे पर लम्बाई और चौड़ाई का चकोर खाना तैयार करते हैं
अब किसी एक कोने को उसके सामने वाले कोने से तीरछी लाइन से मिलाया जता हैं और इस
तिरछी लाइन के बीच में एक मध्य बिन्दु बनाया जाता हैं अब इस बिन्दु के हाफ दाई तरफ
व् हाफ बाई तरफ निशान लगाकर सीधी लाइन खिची जाती हैं अब उस लाइन के समान्तर दाई व्
बाई तरफ निशान लगाकर 1 ½’ की दूरी पर लाइन खिची जाती हैं इस तरह हमारा ड्राफ्ट तैयार
होजाता हैं
यदि जरूरत अनुसार नाप को बढ़ाना हो तो 15” चोडाई
तथा 15” लम्बाई रखनी हो तो यह प्लेटे भी 1 ½’ की बजाए 2” की डाली जाती हैं !
0 Comments